सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने वीरवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। चंडीगढ़ के भवन विद्यालय सेक्टर 27 के दिशांत जिंदल ने ऑल इंडिया लेवल पर 15वां स्थान हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने 500 में 497 अंक लेकर 99.40 परसेंटाइल प्राप्त किया है। दिशांत ने इससे पहले जेईई मेन्स में ऑल इंडिया 57वां रैंक हासिल किया था। वह पंचकूला के रहने वाले हैं। इसी स्कूल की अनुषा नागर ने आर्ट्स में 98.8 परसेंटाइल हासिल किया है।
इसके अलावा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मनीमाजरा के आशुतोष सिंगला ने 97 परसेंटाइल हासिल किए हैं। वह JEE Mains में टॉपर रहे हैं और उन्हें आल इंडिया 69 वां रैंक हासिल किया था।
बता दें कि सीबीएसई की ओर से घोषित नतीजों में कुल 83.4 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। 88.70 फीसद छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.40 फीसद रहा। गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला टॉपर रहीं। उन्होंने 500 में से 499 नंबर प्राप्त किए। इतने नंबरों के साथ ही मुजफ्फर नगर की करिश्मा दूसरे नंबर पर हैं।