10 हजार रिश्वत लेने आया एस.आई. सी.बी.आई. अफसरों की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार

418

चोरी मामले में एफ.आई.आर. दर्ज करने की धमकी देकर 10 हजार रिश्वत मांगने वाला सब इंस्पैक्टर राजबीर सिंह शुकवार को सी.बी.आई. को चकमा देकर फरार हो गया। सी.बी.आई. ने एस.आई. राजबीर को पकडऩे के लिए हल्लोमाजरा की कबाड़ी मार्कीट में ट्रैप लगा रखा था। सी.बी.आई. टीम को देख एस.आई. कार से भागा तो सी.बी.आई. उसका पीछा करने लगी। इस पर एस.आई. सी.बी.आई. की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गया।

सी.बी.आई. ने सैक्टर 31 थाने पहुंच कर एस.आई. के खिलाफ कार में टक्कर मारने की शिकायत दी। इसके अलावा सी.बी.आई. देर रात तक मामले में कार्रवाई करती रही। वहीं देर रात सैक्टर-31 थाना प्रभारी गुरजीत कौर को पुलिस ट्रांसफर कर दिया गया। वहीं मलोया थाने के प्रभारी राजदीप को सैक्टर-31 का चार्ज दिया गया है।

सी.बी.आई. ने बताया कि दिसम्बर में हल्लोमाजरा में चोरी की घटना हुई थी, जिसकी जांच एस.आई. राजबीर सिंह कर रहे थे। शिकायतकर्त्ता अमरजीत ने आरोप लगाया कि एस.आई. राजबीर सिंह ने उसे और दोस्त सीताराम सुभाष और एक दोस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। एस.आई. उन पर चोरी का मामला दर्ज करने की धमकी दे रहा था। वह कह रहा था कि मामला निपटने के लिए 15 -15 हजार रुपए मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद सी.बी.आई. ने एस.आई. को पकडऩे के लिए हल्लोमाजरा की कबाड़ी मार्कीट में ट्रैप लगाया ।