नगर निगम की मीटिंग में सफाई व्यवस्था का मुद्दा गरमाया, मेयर ने की अफसरों की‍ खिंचाई

458
File Photo

चंडीगढ़। नगर निगम की बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था का मामला गरमाया। सदन में पार्षदों ने कहा कि इस समय शहर में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। मेयर ने खुद कहा कि 30 फीसद कचरा उठाने वाली गाड़ियां खराब हैं और अधिकारियों में भारी तालमेल की कमी है। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि गाड़ियां खराब होने का क्या कारण है, इसका अधिकारी संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए।

मेयर ने बारिश से सड़कों में हुए जलभराव के मामले में भी अधिकारियों की खिंचाई की। मेयर कालिया ने कहा कि इस जलभराव में वह खुद भी फंस गए थे। एक किलोमीटर का रास्ता तय करने में उन्हें तीन घंटे लग गए। रोड और गलियों की सफाई क्यों नहीं हुई है, जबकि लाखों रुपए खर्च किए है। इसका मतबल यह है कि धरातल पर काम नहीं हुआ है

सदन में पूर्व मेयर देवेश मोदगिल ने कहा कि सड़कों की कारपेटिंग पर काफी पैसा खर्च किया गया है। बारिश का पानी जमा होने से यह सारा खर्च किया गया पैसा बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी एक घंटे की बारिश को शहर नहीं संभाल पाया। अगर दो दिन बारिश हो जाए तो शहर का क्या हाल हो जाएगा। भाजपा पार्षद चंद्र वती शुक्ला ने भी कहा कि बारिश के दौरान उनके वार्ड के घरों के अंदर पानी घुस गया था।