रिश्वत मामले मे भगोड़े चल रहे SI राजबीर सिंह ने किया सरेंडर

289

चोरी के एक मामले में एफ.आई.आर. दर्ज करने की धमकी देकर 10 हजार रिश्वत मामले वाला सब इंस्पैक्टर राजबीर सिंह बुधवार को जिला अदालत मे सरेंडर किया।

आरोपी सब इंस्पैक्टर राजबीर सिंह सेक्टर 31 थाने मे तैनात था।

ध्यान रहे की सब इंस्पैक्टर राजबीर सिंह चोरी मामले में एफ.आई.आर. दर्ज करने की धमकी देकर 10 हजार रिश्वत मांगने वाला सब इंस्पैक्टर राजबीर सिंह शुकवार को सी.बी.आई. को चकमा देकर फरार हो गया था। सी.बी.आई. ने एस.आई. राजबीर को पकडऩे के लिए हल्लोमाजरा की कबाड़ी मार्कीट में ट्रैप लगा रखा था। सी.बी.आई. टीम को देख एस.आई. कार से भागा तो सी.बी.आई. उसका पीछा करने लगी। इस पर एस.आई. सी.बी.आई. की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गया।