स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भपात की किट बेचने वाले डॉक्टर को रंगे हाथों दबोचा, मामला दर्ज

247

कुरुक्षेत्र के पेहोवा कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लैबोरेट्री की आड़ में गर्भपात के लिए प्रयोग होने वाली एमटीपी किट बेचते हुए एक झोलाछाप डॉक्टर को रंगे हाथों काबू किया है।

टीम के इंचार्ज डॉ आर के सहाय ने बताया कि उनको एक गुप्त सूचना मिली थी कि पेहवा में एक लैबोरेट्री के अंदर गर्भपात का रैकेट चल रहा है, जिसमें एक लेबोरेट्री संचालक लोगों को एमटीपी किट मुहैया करवाता है। इसी सूचना के आधार पर डॉक्टरों ने एक फर्जी ग्राहक तैयार किया और वह ग्राहक उस डॉक्टर के पास जाकर उससे एमटीपी किट की मांग करने लगा।

जिसके बाद डॉक्टर ने 1100 रुपए लेकर ग्राहक को शाम को आने को बोला और शाम के समय जब वह ग्राहक गर्भपात की दवाई लेकर क्लीनिक से बाहर निकला, तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर को मौके से काबू करके पुलिस स्टेशन में पुलिस के हवाले कर दिया। जांच अधिकारियों के अनुसार विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है।