फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में जब दो सगी बहनें अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी की तभी कुछ बदमाशों ने न केवल उनके साथ छेड़छाड़ की बल्कि उनका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हए उनका पर्स छीन कर भाग गए. पीड़ित लड़कियों के मुताबिक उस पर्स में उनके कुछ जरुरी कागजात सहित लगभग साढ़े सत्रह (17,500) हजार रूपये भी थे.
घटना के बाद पीड़ित लड़कियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस दोनों बहनों के बयान पर मामला दर्ज कर उचित करवाई की बात कर रही है.
वहीं घटना के चश्मदीदो के मुताबिक़ ड्यूटी से घर लौट रही दो लड़कियों के साथ कुछ बदमाशों ने न केवल छेड़छाड़ की बल्कि उनका विरोध पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की करते हुए उनके साथ लूटपाट भी की. वहीं इस मामले में जब पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की घटना के तुरंत बाद सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. जिसके बाद पीड़ित लड़कियों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.