कार में जिंदा जला युवक, जांच में जुटी पुलिस

445

मोहाली के नजदीकी गांव स्वालकी में  कार में लगी आग में एक युवक की जिंदा जल जाने से मौत हो गई।  । युवक की पहचान सेक्टर 108 निवासी 40 वर्धिय माधव चन्दर के रूप में बताई जा रही है,मृतक आईडिया कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।   फिलहाल यह स्पष्ट  नही है,यह सड़क हादसा है,या किसी ने वारदात को अंजाम दिया है।