कला उत्सव २०२२–२३ का कठुआ में क्षेत्रीय स्तर पर आयोजन

330

५ नवम्बर, २०२२
कठुआ।

“कला उत्सव २०२२–२३ का कठुआ में क्षेत्रीय स्तर पर आयोजन”

कला उत्सव २०२२–२३ का आरंभ हो चुका है और विद्यालयी स्तर पर घोषित विजेताओं की क्षेत्रीय स्तर पर कठुआ के ज़िला संसाधन केंद्र में प्रतियोगिता करवाई गई । कला उत्सव का आयोजन स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग एवं शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) की ओर से समग्र शिक्षा के अंतर्गत ९वीं से १२वीं तक के विद्यार्थियों के मध्य करवाया जाता है ताकि उनके अंदर के कलाकार को और पुष्ट किया जा सके। यह उत्सव १० श्रेणियों में बालक तथा बालिकाओं का भिन्न-भिन्न करवाया जाता है। निदेशालय समग्र शिक्षा विभाग जम्मू व कश्मीर तथा निदेशालय स्कूल शिक्षा विभाग, जम्मू की ओर से कला उत्सव के आरंभ की औपचारिक घोषणा हो चुकी है।


कठुआ ज़ोन में भी इसका आयोजन माननीय मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री पी एल थापा जी के मार्गदर्शन में और क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी श्री मनोहर लाल गुप्ता जी के दिशा निर्देशानुसार जिला संसाधन केंद्र कठुआ में करवाया गया। जेड आई सी सी (कठुआ) संतोष शर्मा जी ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की तथा सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक इकाई ( ज़ोन, कठुआ) की पूरी टीम के साथ कला उत्सव संपन्न हुआ।

 

लगभग २दिवस यानी ३ और ४ नवंबर,२०२२ तक चले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया जिसमें उन्होंने परंपरागत एवं शास्त्रीय नृत्य व गायन शैली का प्रदर्शन किया, चित्रकला (द्वि आयामी एवं त्रिआयामी), भारतीय पारंपरिक खेल खिलौने, कला कौशल, वाद्य यंत्रों का प्रयोग आदि का भी सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया।
गायन एवं वाद्य यंत्रों की प्रतियोगिता हेतु संगीत के विशेषज्ञों को ही निर्णायक मंडल की भूमिका दी गई जिसमें श्री नरषोत्तम माही एवं सतीश कुमार जी थे। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताओं हेतु पूजा अंडोत्रा (शिक्षक),अनीता पंगोत्रा (मास्टर) एवं प्रसन्नता खजूरिया (शिक्षक) ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

 

दीपक शर्मा (शिक्षक) ने तकनीकी विशेषज्ञ के तौर पर पूरा सहयोग दिया।
डी आर जी पावन विवेक जी एवं डी आई सी सी मोनिका खोसला जी ने भी कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना योगदान दिया।
माननीय क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी श्री मनोहर लाल गुप्ता जी ने दोनों दिन व्यस्तता के बावजूद कार्यक्रम में अपनी पूरी भागीदारी दी और उनके साथ आए श्री महेश जी (जेड ई ओ, कार्यालय)तथा श्री अनिल गुप्ता जी (प्रभारी, माध्यमिक विद्यालय, सी कठुआ) ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। अंत में जेड आई सी सी (कठुआ) संतोष शर्मा जी ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके साथ आए शिक्षकों का और जेड ई ओ सर जी का आभार भी प्रकट किया और ज़िला स्तर पर जाने वाले विजेताओं को शुभकामनाएं भी दीं।
कार्यक्रम में दोनों दिन विद्यार्थियों के लिए एवं उनके साथ आए शिक्षकों के लिए जलपान की पूरी व्यवस्था भी की गई।