जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग कठुआ द्वारा आयोजित ट्रैकिंग शिविर के प्रथम चरण का हुआ समापन

320

कठुआ (७ मार्च२०२२): स्कूली शिक्षा निदेशालय जम्मू एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ के सहयोग से जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग कठुआ की और से चलाए जा रहे ट्रैकिंग शिविर के प्रथम चरण जो राजकीय उच्च विद्यालय जुथाना ज़ोन बरनोटी में चल रहा है का आज समापन हुआ। जिसमे कठुआ जिला के विभिन्न विद्यालयों की लगभग १२० छात्राओं ने भाग लिया यह शिविर ३ मार्च २०२२ से आरंभ होकर १४ मार्च २०२२ को समाप्त होगा। इस शिविर का दूसरा चरण ९ मार्च से शुरू होने जा रहा है। समापन समारोह में मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश लाल थापा जी तथा उनके साथ जिला अधिकारी युवा सेवाएं एवं खेल विभाग कठुआ श्री सुनील कुमार जो ट्रैकिंग शिविर के पर्यवेक्षक भी है मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

सी ई ओ कठुआ ने अपने अभिभाषण में छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए युवा सेवाएं और खेल विभाग के प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को खेल वर्दियां और प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उसी गांव की उन छात्राओं को भी खेलों की वर्दियां उपलब्ध करवाईं जो विभिन्न संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है। और बालिकाओं को खेलो के प्रति अपनी रुचि दिखाने हेतु भी प्रेरित किया। वही शिविर में किरण सलाथिया व्याख्याता (शारीरिक शिक्षा) हा० से० बुद्धि, और नसीब चंद मास्टर शारीरिक शिक्षा और
खेल विभाग के समन्वयक सहित अठारह और भी शारीरिक शिक्षकों ने अपनी अपनी भूमिका निभाई। ज्ञात रहे सहायक आयुक्त (राजस्व) कठुआ श्री संदीप कलोत्रा जी ने ३ मार्च को राजकीय उच्च विद्यालय जूथाना से इस विशेष ट्रैकिंग शिविर को हरी झंडी देकर रवाना किया था। अब इस ट्रैकिंग शिविर का दूसरा चरण जो विशेषकर छात्रों के लिए होगा का आरंभ कल यानी ९ मार्च से होगा।