” श्री सुरिंदर सिंह जी (व्याख्याता) के असामयिक निधन पर शिक्षक समुदाय में शोक की लहर”

256

श्री सुरेंद्र सिंह जी (व्याख्याता, राजनीति शास्त्र) का निधन आज सुबह बीमारी से संघर्ष करते हुए हो गया । यह शिक्षक समुदाय ही नहीं वरन शिक्षा जगत की भी असहनीय क्षति है,विशेषकर कठुआ जनपद के लिए। सुरिंदर सिंह जी राजकीय हायर सेकंडरी स्कूल, बग्गन में अक्टूबर २०२० से कार्यरत थे। पिछले कुछ माह से वे ब्रेन ट्यूमर से संघर्ष कर रहे थे और डी एम सी, लुधियाना में उपचाराधीन थे।
एक अच्छे शिक्षक के सभी गुणों से वे भरे पूरे थे और विद्यार्थियों के बहुत प्रिय थे। जून, १९९२ में वे शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे और विभागीय पदोन्नतियों के साथ व्याख्याता के पद पर अपनी सेवाएं राजनीति शास्त्र, विषय में दे रहे थे। दिसंबर २०२२ में वे सेवानिवृत भी होने वाले थे परंतु काल को शायद कुछ और ही स्वीकार था। परिवार में एक बेटा, एक बेटी ,पत्नी तथा माता को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी
श्रीमती निर्मला देवी जी भी शिक्षिका के पद पर विभाग को अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री पी एल थापा जी,हायर सेकेंडरी बग्गन, के प्राचार्य श्री करतार चंद जी तथा विद्यालय के पूरे स्टाफ ने श्री सुरेंद्र सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
मीडिया आउटरीच सेल, कठुआ,पूरे शिक्षक समुदाय की ओर से श्री सुरेंद्र सिंह जी के परिवार के प्रति हृदयगत संवेदनाएं प्रकट करता है।