आई आर पी १९वीं वाहिनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल जखबड़ के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत

312

 

28 जुलाई (कठुआ) : आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जम्मू कश्मीर पुलिस की आई आर पी १९वीं वाहिनी द्वारा आयोजित *धार्मिक सदभाव एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम* में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल जखबड के बच्चों ने मुख्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और वहां उपस्थित सब लोगो को मंत्रमुग कर दिया। इस कार्यक्रम में डीजीपी श्री दिलबाग सिंह जी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। जिला पुलिस प्रमुख रमेश चंद्र कोतवाल और आई आर पी 19वीं वाहिनी के प्रमुख श्री बेनाम तोष जी के अतिरिक्त जम्मू कश्मीर पुलिस के आला अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। डीजीपी दिलबाग सिंह जी ने अपने संबोधन में गवर्नमेंट हायर स्कूल जखबड़ के प्रधानाचार्य देवेंद्र पाल सिंह और स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि इतने कम समय में उन्होंने बड़ी लगन से बच्चों को इस कार्यक्रम के लिए तैयार किया। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें एक ट्रॉफी और 7000 रुपए नकद भेंट किए। स्कूल पहुंच कर बच्चों को बधाई देते हुए वाइस प्रिंसिपल सतीश चंदेल ने बताया कि इस कार्यक्रम की सूचना हमें एक दिन पहले ही मिली थी परंतु प्रतिभावान बच्चों और उनके मेहनती शिक्षको के बदौलत ही हम इस कार्यक्रम को सफल बना पाए है। इस मौके पर स्कूल के जिन शिक्षको ने शिरकत की उनमें ममता शर्मा, अनुराधा डोगरा, उपदेश शर्मा, राहुल शर्मा और राजिंदर शर्मा मुख्य थे।