पढ़े भारत बढ़े भारत” के अंतर्गत केंद्र के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की पहल पर देश भर में 100 दिनों का पाठन अभियान चलाया

490

भारत सरकार की योजना “पढ़े भारत बढ़े भारत” के अंतर्गत केंद्र के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की पहल पर देश भर में 100 दिनों का पाठन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश लाल थापा जी के निर्देशानुसार जिला कठुआ के विभिन्न स्कूलों में भी इस अभियान को सफल बनाने हेतु प्रयास किए जा रहे है। इस अभियान के तीसरे सप्ताह में आज हायर सेकेंडरी स्कूल चक काहना, हायर सेकेंडरी स्कूल सुमवा, हाई स्कूल पल्ली, हाई स्कूल चक हंदा एवं कई मिडिल और प्राइमरी स्कूलों में भी यह अभियान चलाया गया। जिसमें स्कूलों में बने पुस्तकालय कक्ष में अध्यापक एवं विद्यार्थी पुस्तकें एवं समाचार पत्र-पत्रिकाएं पढ़ते देखे गए। इस पाठन अभियान ने ना सिर्फ बच्चों और अध्यापकों में पढ़ने की रुचि उत्पन्न की अपितु पुस्तकों के महत्व को भी उजागर किया है । जिला समन्वयक श्रीमती मोनिका खोसला और जिला संसाधन समूह के अध्यक्ष एवं जिला नोडल अधिकारी श्री पावन विवेक के प्रयासों के फलस्वरूप यह अभियान जिला कठुआ में सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। जिला के विभिन्न जोन स्तर पर नियुक्त समन्वयक भी इस अभियान में अपनी अपनी भूमिका निभा रहे है।