भीम आर्मी एकता मिशन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाहन में फूंका पुतला

35

बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर भीम आर्मी एकता मिशन की सिरमौर इकाई की ओर से बस अड्डा परिसर नाहन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका गया। इस दौरान अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

बस अड्डा परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेड़कर की प्रतिमा के पास भीम आर्मी एकता मिशन सिरमौर के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इसके बाद उन्होंने यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और अपना रोष जाहिर किया।