मटौर में मिला रॉकेट लाॅन्चर बम शैल का डमी पीस

26

कांगड़ा थाना के अंतर्गत मटौर कालेज के पास सुबह स्थानीय व्यक्ति ने एक बमनुमा चीज को देखा। उसने इसकी जानकारी स्थानीय प्रधान को दी। प्रधान ने मौके पर जाकर देखा तथा कांगड़ा थाना में इसकी सूचना दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7.30 बजे के आसपास पुलिस दल मौके पर पहुंच गया। डमी बम शैल मटौर कालेज के साथ लगती बाऊंड्री वॉल के नीचे गांव को जाने वाले रास्ते के किनारे पर पड़ा हुआ था।

एहतियातन पुलिस ने किसी को भी उसके नजदीक नहीं जाने दिया। एएसपी धर्मशाला वीर बहादुर सिंह ने बताया कि यह एक डमी बम शैल है। मिली जानकारी के अनुसार यह डमी बम सही निशाना लगाने के लिए सैनिकों को उनकी ट्रेनिंग के दौरान दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि जिस जगह यह बम मिला वहां से लगभग 2 किलोमीटर दूर आर्मी की फायरिंग रेंज है। एएसपी ने बताया कि उन्होंने सेना से संपर्क साधा हुआ है तथा आर्मी के लोग मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे कि आखिर बम कहां से आया।