बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई के बाद कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष सरकार परिवार आरोप लगा रहा है कि सरकार ने सदन में गलत जवाब दिए । जबकि सरकार ने हर सवाल का सही जवाब दिया। विपक्ष को जो जवाब अपने मुताबिक नहीं मिलता वह जवाब विपक्ष के लिए गलत हो जाता है। जबकि जवाब विपक्ष के हिसाब से नहीं दिए जाते बल्कि जो सही है वही दिया जाता है।
दादूपुर नलवी और एसवाईएल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार हर वो काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिससे प्रदेश के लोगों को लाभ हो । जहां तक एसवाईएल की बात है तो वह हमारे प्रदेश की जीवन रेखा है । सरकार इसके लिए गंभीरता से काम कर रही है । इस मुद्दे को जल्द से जल्द को सुलझाया जाएगा।