सेक्टर 13 का दर्जा मिलने के बाद भी मनीमाजरा का है बुरा हाल

6

मनीमाजरा को सेक्टर 13 का दर्जा तो मिल गया है लेकिन सेक्टर 13 का जितना बुरा हाल है वह सबको पता है मनीमाजरा में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है गली, मोहल्ले और यहां तक कि स्कूल के बाहर भी कूड़े के ढेर लगा हुआ है और कूड़ा इस तरह सड़कों पर पसरा हुआ है और लगातार सफाई नहीं की जाती। जिससे लोगों में रोष है यहां तक कि मनीमाजरा मोटर मार्केट के बाहर कूड़े का ढेर लगा हुआ है वहां अगर आग लगती है तो कोई हादसा हो सकता है। मनीमाजरा को खोद खोद कर सड़कों पर खडड्डे किए हैं और यहां तक कि मनीमाजरा से तीन पार्षद नगर निगम में है बावजूद इसके यहां से सबसे बुरा हाल है। और पानी के बिल में सफाई के पैसे आते हैं बिल इतने आ रहे हैं लेकिन मनीमाजरा के साथ ये सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। इसको लेकर वह लगातार नगर निगम को शिकायतें भी करते आए हैं जब वह शिकायतें करते हैं तब तो कर्मचारी आते हैं मनीमाजरा में सफाई व्यवस्था इतनी क्यों चरमराई है जब कि नगर निगम की ओर से सफाई को लेकर करोड़ों रूपये खर्चे जाते हैं इस पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं।