सरपंच की शैक्षणिक योग्यता को सिविल कोर्ट ने बताया फर्जी

5

पंचकूला के विधानसभा कालका के गांव गणेशपुर भोरिया पंचायत से निर्वाचित हुई सरपंच चंपा देवी की शैक्षणिक योग्यता को सिविल कोर्ट कालका ने फर्जी बताया है और कोर्ट ने भोरिया गांव में सरपंच के चुनाव द्वारा से करवाने को लेकर निर्देशित किया है। इस मामले में शिकायतकर्ता व दूसरी उम्मीदवार अंजू बाला ने सिविल कोर्ट पंचकूला में अपने वकील दीपांशु बंसल की मदद से इलेक्शन पिटिशन 29 नवंबर 2022 को दायर की थी जिसमें अब डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिविल जज कालका की अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए वर्ष 2022 में निर्वाचित हुई सरपंच चंपा देवी का चुनाव रद्द कर दिया है और चुनाव आयोग को नए सिरे से चुनाव करवाने के निर्देश जारी किए हैं । एडवोकेट दीपांशु बंसल ने बताया कि महिला आरक्षित सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए आठवीं पास होना जरूरी है परंतु चुनाव के समय चंपा देवी ने एक दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट ग्रामीण मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान का लगाया था जिसको दूसरी उम्मीदवार अंजू बाला ने फर्जी बताया था , शिकायतकर्ता अंजू के वकील दीपांशु बंसल ने बताया कि चंपा देवी ने 1992 में आठवीं की परीक्षा मांधना मोरनी स्कूल से दी थी जिसमें वह दो सब्जेक्ट में फेल थी जबकि उन्होंने कभी आठवीं पास ही नहीं की थी इसके साथ ही गवाही के तहत उक्त दसवीं का सर्टिफिकेट भी फर्जी पाया गया । ऐसे में डॉक्टर जितेंद्र कुमार की कोर्ट ने अब सभी गवाहों और दोनों पक्षों की लंबी बहस सुनने के बाद फैसला सुनाते हुए चंपा देवी के चुनाव को रद्द कर दिया है और यह फैसला सुनाया है कि हरियाणा पंचायती राज्य एक्ट के अनुसार चंपा देवी नामांकन दाखिल करने और चुनाव लड़ने के लिए योग्य नहीं है। इसके साथ ही अदालत ने राज्य चुनाव आयोग हरियाणा सरकार ,उपायुक्त पंचकूला को नए चुनाव करवाने के लिए निर्देशित किया है,

इस मामले में वकील दीपांशु बंसल ने कहा कि पिटीशन करता अंजू बाला के पति पूर्व सरपंच ने इस फैसले का स्वागत किया है और ऐतिहासिक बताया है उन्होंने कहा कि अंजू बाला चुनाव के समय से न्याय की मांग कर रहे थे और अब अदालत ने न्याय किया है, जहां आरोग्य कैंडिडेट चंपा देवी के चुनाव को रद्द कर दिया है । कोर्ट केस फैसले के बाद अब कालका विधानसभा के गांव भोरिया पंचायत में सरपंच के चुनाव द्वारा से करवाए जाएंगे अब देखना यह होगा कि यह चुनाव कब करवाए जाते हैं इसको लेकर कब तक फैसला लिया जाता है