लकी ढाबा पर सुबह हुआ सिलिंडर ब्लास्ट, गनीमत यह कि कोई जानी नुकसान नही हुआ

449

रामदरबार के लकी ढाबा पर सुबह 5 बज कर 30 मिनट पर हुआ सिलिंडर ब्लास्ट।प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 सिलिंडर थे जिनमें से 2 भरे हुए और 1 खाली था और लेकिन लीक होने की वजह से हुआ ब्लास्ट। गनीमत यह कि कोई जानी नुकसान नही हुआ लेकिन ढाबा पूरी तरह से खत्म हो गया। ढाबे के मालिक ने कहा कि उसे 4 लाख के आसपास का नुकसान हुआ है।