जम्मू से दिल्ली जाने वाली बस में 8 ग्रेनेड के साथ आतंकी गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस था निशाना

480
Representational image

स्वतंत्रता दिवस से पहले रविवार की देर रात पुलिस ने जम्मू से नई दिल्ली जा रही बस से एक आतंकी को आठ ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया। इससे जम्मू और दिल्ली में ब्लास्ट किए जाने थे। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई हैं। पकड़े गए आतंकी से उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार देर रात, जम्मू से नई दिल्ली जा रही एक बस की तलाशी के दौरान आतंकी इरफान हुसैन वानी निवासी डंगरपोरा (श्रीनगर) को दबोचा गया। एसओजी की टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर खुफिया विंग के साथ मिलकर इस अभियान को चलाया। खुफिया विंग को पहले से ही सूचना थी कि बस से इरफान कुछ हथियार लेकर जा रहा है।

गांधीनगर में कान्वेंट स्कूल के सामने ग्रीन बेल्ट क्षेत्र से हाईवे पर अचानक पुलिस टीम पहुंची और बस को रुकवाया। बस के यात्रियों के सामान की जांच की। इस दौरान एक बैग बरामद किया, जिसे इरफान ने अपने पास ही रखा हुआ था। इरफान जम्मू कैसे पहुंचा और उसने ग्रेनेड कहां से मिले, इसकी पूछताछ देर रात तक जारी रही।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इरफान कहीं भी किसी जगह पर ग्रेनेड को दाग सकता था। वह बस यात्रियों को भी टारगेट कर सकता था। खुफिया विभाग की टीम और एसओजी इस मामले में पूछताछ कर रही है कि उसका टारगेट क्या था।

सूत्रों के अनुसार इरफान का टारगेट जम्मू या नई दिल्ली हो सकता है। स्वतंत्रता दिवस में अभी दस दिन बाकी है। ऐसे में उसका टारगेट कहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह तो नहीं था। इन ग्रेनेड को दागने के लिए अन्य साथी भी होंगे, इसकी जांच की जा रही है।