मोहाली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्टयूटिकल अर्थात नाइपर में नेशनल टैक्नोलॉजी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने शिरकत की और विद्यार्थियों को टैक्नोलॉजी की सहायता से समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए नई खोज करने के लिए प्रेरित किया। वर्कशाप में सबसे बढिय़ा प्रीजैंटेशन देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। ध्यान रहे कि इस दिन भारत द्वारा पोखरन में 11 मई,1988 में लगातार पांच न्यूक्लीयर टैस्ट करके दुनिया को अपनी शक्ति का सबूत दिया था,जिसके बाद यह दिन मनाया जाने लगा।
बातचीत के दौरान वीपी सिंह बदनौर ने कहा की टैक्नोलॉजी के विकास के साथ बेशक देश की तरक्की होती है,लेकिन अगर इस टैक्नोलॉजी का उपयोग जरुरत मंद लोगों के रहन सहन के लिए उपयोग किया जाए तो ही इसका सही उपयोग हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश की सेवा सिर्फ सेना या पुलिस में भर्ती होकर ही नहीं की जा सकती बल्कि वैज्ञानिक खोज करके भी देश का गौरव बढ़ा सकते है। वही नाइपर के निदेशक प्रो रघुराम राव का कहना है की नाइपर बना ही नई टैक्नोलॉजी व नई नई तकनीकों के ही जाना जाता है,और विश्व स्तर पर टैक्नोलॉजी में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं परंतु इनका उपयोग मानवीय सेवा के लिए होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को टैक्नोलॉजी की सहायता से समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए नई खोज करने के लिए प्रेरित किया।