खुड्डा अली शेर में प्रशासन की तरफ से चलाया जा रहा है पीला पंजा।

550

चंडीगढ़ प्रशासन ने बहुत बड़ी डेमोइलिशन ड्राइव चलाते हुए खुड्डाअली शेर में पीला पंजा चलाया। यह ड्राइव कई घटो तक चलती रही। इस दौरान काफी राजनीतिक ड्रामा भी देखने को मिला। लेकिन कोई भी पार्टी चाहे वो भाजपा हो या कांग्रेस इन गरीबो के मकान को नहीं बचा सकी।
चंडीगढ़ प्रशासन का अमला अपने पूरे संसाधन लेकर खुड्डाअली शेर पहुंचा…. कारवाई करने के नाम पर उसने पहले खुड्डा अली शेर निवासियों को 200 अवैध निर्माण को गिराए जाने का नोटिस भिजवाया था…और जब पीला पंजा यहां पहुंचा तो खुड्डाअली शेर निवासी विरोध करते हुए बुलडोजर के आगे ही लेट गए थे…
लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की….इतना ही नहीं इस मौके पर पहुंचे भाजपा नेता भी अपना विरोध प्रकट करते हुए बुलडोजर के आगे ही लेट गए…
लेकिन इनके साथ किसी का विरोध किसी काम न आया…क्यों कि प्रशासन ने अपनी कारवाई करते हुए आखिरकार कई घरों पर पीला पंजा चला ही दिया… हालांकि लोग प्रशासन से मिन्नते भी करते रहे लेकिन किसी ने एक न सुनी….
वहीं अपने आशियाने को तबाह हुए देख लोग बेहद आहत है दुखी है उनकी नजर में अगर यहां बनाए जाने वाले घरों को सरकार ने तोड़ना था तो फिर रिजस्ट्री क्यों की…उनकी नजर में पहले तो प्रशासन लोगों से रजिस्ट्री के नाम पर मोटी रकम वसूलता है और बाद में ये हरकत करता है…
वहीं कांग्रेसी नेता ने भी प्रशासन की इस कारवाई को गलत ठहराते हुए मोदी सरकार पर भी निशाना साधा…उनकी नजर में एक तरफ तो मोदी सरकार हर हिंदुस्तानी को घर देने का सपना दिखाती है और दूसरी तरफ उनके आशियाने तोड़ कर उन्हे बेघर घर करने तुली है…
अवैध कब्जे और अवैध निर्माण को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने में जुटा है…अगर अवैध निर्माण नाजायज है तो जमीन की रजिस्ट्री क्यों करता है….ये इन लोगों का कहना था वहीं प्रशासन किसी भी तरह के अवैध निर्माण पर कारवाई करने को बाध्य है…..