‘भारत माता की जय’ के विरोध पर बोले फारूक- पहले बेरोजगारी और भुखमरी से आजादी पाओ

430
File Photo of Farooq Abdullah

भारत माता की जय के नारे लगाने पर कश्मीर में विरोध का सामना कर रहे फारूक अब्दुल्ला ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने विरोध करने वालों को कड़ी नसीहत देते हुए कहा, ‘मैं डरने वाला नहीं हूं. अगर वो समझते हैं कि इससे आजादी आएगी, तो मैं इनको कहना चाहता हूं कि पहले बेरोजगारी, बीमारी और भुखमरी से आजादी पाओ.’

उन्होंने कहा, ‘आज भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता शुरू करने का समय आ गया है. नफरत को छोड़ने की जरूरत है. यह देश हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समेत उन सभी का है, जो यहां रहते हैं.’
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने भारत माता की जय के नारे लगाए थे, जिसको लेकर उन्हें कश्मीर में भारी विरोध का सामना कारण पड़ रहा है. बुधवार को बकरीद के मौके पर हजरत बल में नमाज पढ़ने गए फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की.