कहीं देखी है ऐसी चोरी, यहां चोर ने 28 लाख के कीड़े-मकौड़ों पर ही कर दिया हाथ साफ

367
Representative image

जहरीले और दुर्लभ कीटों के के संग्रह के लिए मशहूर फिलाडेल्फिया कीट संग्रहालय से एक चोर बेहद हजारों डॉलर के कीड़ों के साथ एक जहरीली मकड़ी की चोरी कर ले गया वो भी दिन दहाड़े। इनसाइड एडीशन की खबर के अनुसार बीते महीने 22 अगस्त को फिलाडेल्फिया कीट संग्रहालय से दिन दहाड़े बड़ी विचित्र चोरी हुई। यहां चोर ने कई बहुमूल्य हीरा, जवाहारात या नकदी नहीं चुराई। जी नहीं ये काई बेहद कीमती वाहन भी नहीं था। बल्कि उस चोर ने दुनिया की सबसे जहरीली कही जाने वाली एक मकड़ी की चोरी की है। पता चला है ये मकड़ी संग्रहालय में मौजूद 7,000 तरह के कीटों में से एक है। अब चोर इसका क्या करेगा ये बताना मुश्किल है। चोरी फिलाडेल्फिया कीटनाशक और तितली पवेलियन से हुई है।

सबसे बड़ी बात ये है कि ये चोरी रात के अंधेरे में चुपचाप नहीं हुई बल्कि दिन की रोशनी में की गई। सारी घटना संग्रहालय में लगे सर्विलांस कैमरा में रिकॉर्ड भी हो गई। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि चोर एक कार में नीले रंग का प्लास्टिक का कंटेनर रख रहा है। इसके बाद देखते ही देखते वो कंटेनर को लेकर कार से चंपत हो जाता है। इसी कंटेनर में ये चोर अपने साथ करीब 40,000 डॉलर यानि 2877700.00 रुपये के दुर्लभ कीटों के साथ छह आंखों वाली अत्यंत जहरीली सैंड स्पाइडर ले उड़ा था।

इस बारे में जांच कर रहे अधिकारियों को एक हल्का सा क्लू जरूर मिला है। उन्हें म्यूजियम की दीवार के पास संग्रहालय के कर्मचारियों द्वारा पहनी जाने वाली नीली यूनिफार्म और एक स्टीक चाकू मिला है। इसे देखने के बाद ये अंदाज लगाया जा रहा है कि चोर कोई अंदरूनी शख्स या कर्मचारी हो सकता है। बहरहाल फिल्हाल मामले की जांच जारी है।