मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कॉमनवेल्थ व अन्य खेलों में हरियाणा के पदक विजेता खिलाडियों को बिना किसी परिवर्तन के उसी खेल नीति के अंतर्गत एक वर्ष की समयावधि में इनाम राशी दे दी जाएगी। मीडिया द्वारा कॉमनवैल्थ गेम्स के पदक विजेता खिलाडियों को इनाम की राशि देने के संदर्भ में किए गए प्रश्न का जवाब देतेव हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल नीति में सरकार की ओर से कुछ बदलाव किये गए थे। उन बदलावों पर खिलाड़ियों की सहमति नहीं बनी। इसलिए अब कॉमनवेल्थ खेलों में हरियाणा का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को पुरानी खेल नीति के अनुसार एक साल के भीतर जो ईनाम खिलाड़ियों को दिए जाते हैं वो उन्हें दे दिए जाएंगे। सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एसपी और डीसी को निर्देश दे दिए गए हैं और सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा। चाहे शहर हो या कस्बा सभी जगह सफाई का इंतजाम आज से ही हो जाएगा।