अगले सत्र में विधानसभा की कार्यवाही होगी लाइव, रिकॉर्डिंग भी होगी

344
File Photo

हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए काफी लोगों में उत्सुकता बनी रहती है, लेकिन अब उन लोगों की उत्सुकता खत्म होने वाली है। अगले सत्र से हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जा सकता है, जिससे आम जनता घर बैठकर आसानी से देख सकती है।

आम लोगों की हमेशा यह चाहत रहती है कि वो विधानसभा में कैसे सदन की कार्यवाही होती है और कैसे सवाल जबाव होते हैं, इसको लेकर हमेशा उत्सुकता बनी रहती है, लेकिन अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है।

हरियाणा विधानसभा में जूता कांड को लेकर विधानसभा की कार्यवाही की सीधा प्रसारण करने की तैयारी की है। इसको लेकर विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने पुष्टि की है और आगामी बजट सत्र में लोगों को विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण देखने को मिल सकता है।

वहीं विधानसभा की सारी कार्यवाही की रिकॉर्डिंग पहले की ही तरह होगी। इस लाइव के दौरान विधानसभा सत्र की पूरी कार्यवाही को दिखाया जाएगा जिसमें सभी नेताओं के सवाल जबाव, मंत्रियों की तरफ से पेश किये जाने वाला रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। इससे पहले राज्यपाल का अभिभाषण और सीएम व वित्तमंत्री के ही सवाल जबाव का लाइव प्रसारण होता रहा है।