नरमे की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य न मिलने पर किसान नाराज, मार्किट कमेटी कार्यलय के समक्ष धरना देकर जताया रोष

317

नरमे की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य न मिलने से किसानों में भारी रोष है। किसानों ने आज मार्केट कमेटी कार्यलय के समक्ष धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और रोष जताया। किसानों ने आरोप लगाया कि मार्केट कमेटी के अधिकारियों व खरीद एजेंसी की मिलीभगत से किसानों को 300 से 400 रुपए का चूना लगाया जा रहा है।

उनका कहना है कि सरकार ने नरमे की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपए घोषित किया है, जबकि मंडी में नरमा 5000 और 5100 रुपए के बीच में बिक रहा है। यह सरासर किसानों के साथ अन्याय है।

किसान नेता जसवीर सिंह जस्सा ने बताया कि सरकार ने विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा तो कर दी, लेकिन उन्हें धरातल पर लागू नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि नरमे की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रुपये घोषित किया है, जबकि किसानों को केवल पांच हजार रुपये तक ही मिल रहे हैं।

उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 5 अक्टूबर तक मांगे नहीं मानी. तो बड़ा आंदोलन करेंगे और सिरसा को बंद करने के साथ-साथ मंडी के सभी द्वार बंद कर सरकार के खिलाफ रोष जताएंगे।