स्कूटी और पिकअप गाड़ी की भीषण टक्कर, हादसे में रोडवेज परिचालक और गेस्ट टीचर की मौत

335
Photo for representation only.

भिवानी में बाढङा रोङ पर एक दर्दनाक सङक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा नवां ढाणी के पास पिकअप गाङी व स्कूटी की टक्कर होने से हुआ, जिसमें रोङवेज के चालक व गेस्ट टीचर की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि गांव नंदगांव निवासी 45 वर्षिय ओमप्रकाश सुबह अपने घर से अपनी स्कूटी पर स्वार होकर ड्यूटी पर जा रही था। गांव के बस स्टैंड के पास उसे अपना पङोसी रणसिंह मिला। रणसिंह भी ओमप्रकाश के साथ स्कूटी पर सवार हुआ और दोनों चल पङे। कुछ दूर चलते ही बाढङा रोङ पर नवां ढाणी चौक के पास उनकी स्कूटी की एक पिक्कअप गाङी से टक्कर हो गई।

हादसे के बाद स्कूटी सवार ओमप्रकाश व रणसिंह गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मामले की सूचना पाकर पुलिस भी नागरिक अस्पताल पहुंची और मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरु की। जांच अधिकारी एएसआई सत्यानारायण ने बताया कि स्कूटी सवार नंदगाव निवासी ओमप्रकाश रोङवेज में कंडेक्टर था और उसका पङोसी रणसिंह स्कूल में गेस्ट टीचर था। उन्होने बताया कि ओमप्रकाश के पिता के बयान पर पिक्कअप चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पिक्कअप चालक ही खुद स्कूटी सवार ओमप्रकाश व रणसिंह को उपचार के लिए अपनी गाङी में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचा था। दोनों को भर्ती करवाकर वह अपने घर चला गया। फिलहाल पिक्कअप गाङी पुलिस के कब्जे में है और जांच जारी है।