डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले एमसी के कर्मियों द्वारा विगत 23-24 दिनों तक लगातार चली हड़ताल आज खत्म हो गयी। चंडीगढ़ के मेयर देवेश मोदगिल के निगम कार्यालय में आज शाम चली लंबी बैठक में सफाई कर्मचारियों और निगम के कमिश्नर एडिशनल कमिश्नर चीफ इंजीनियर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के अलावा कुछ पार्षदों के साथ चली लंबी बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया कि अगली कल, यानि २ अक्तूबर की सुबह से घर-घर से कूड़ा उठाने वाले कर्मचारी अब घरों से नियमित रूप से कूड़े उठाने का कार्य करेंगी।
इसके अलावा शहर के लोगों को सूखे व गीले कचरे अलग-अलग बाल्टियों में देने होंगे। इसके लिए शहर वासियों को जागरूक भी किया जाएगा कि वह अपने घरों से सूखे व गीले कूड़े अलग अलग बिन्स में डालकर ही कूड़ा कलेक्टरों को देंगे। कूड़ा कलेक्टर इन्हें डंपरों में अलग अलग डालकर कूड़ा देगा और वहां से सीधे डंपिंग ग्राउंड में गारबेज पहुंचाया जाएगा।