गोहाना में एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला. गोहाना-रोहतक रोड पर बाईपास के पास रोहतक की तरह से आ रहे एक बड़े कंटेनर ने गोहाना की तरफ से आ रही बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था की बाइक सवार मां-बेटे समेत चार साल की पोती की कंटेनर के निचे दबने से मौत हो गई.
मृतक भेस्वान खुर्द गांव के रहने वाले थे और अपनी बाइक से गोहाना से गांव वापस जा रहे थे. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही गोहाना सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को क्रेन की मदद से बहार निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया.
जानकारी के अनुसार गांव भैंसवान खुर्द निवासी शिव कुमार (32) पुत्र देवानंद अपनी मां शकुंतला (55) व अपनी बेटी अंशिका (6) को बाइक पर लेकर सामान लेने के लिए मुख्य बाजार में आया था. सामान की खरीददारी करने के बाद तीनों वापस अपनी बाइक पर गांव भैंसवान खुर्द जा रहे थे. जब गोहाना से रोहतक रोड बाइपास पर शिव कुमार बाइक को चढ़ाने लगा तो अचानक से रोहतक की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.
ट्रक चालक को जब पता चला कि हादसा हो गया है तो उसके हाथ बहक गए और ट्रक पलट गया. इससे बाइक समेत तीनों नीचे दब गए. शिव कुमार और अंशिका ने तो मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि शकुंतला की सांस चल रही थी. शकुंतला को रोहतक के पीजीआई ले जाया गया, जहां पीजीआई पहुंचने के बाद उसने भी दम तोड़ दिया.
ट्रक में पुराने कपड़े भरे हुए थे और वह पानीपत जा रहा था. मृतक शिव कुमार खेती बाड़ी का काम करता था, जबकि उसकी मां शकुंतला को पिता देवानंद की जगह एग्रीकल्चर विभाग में पीएन की नौकरी मिली हुई थी. एक साथ गांव में तीन मौत के बाद गमगीन माहौल है और लोगों का नागरिक अस्पताल में तांता लगा हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.