हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री नायब सैनी के फोन पर कॉल कर अपशब्द कहने और मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
उमेश कुमार राज्यमंत्री नायब सैनी के पास बतौर निजी सहायक कार्यरत है। उन्होंने थाने में शिकायत दी कि मंगलवार देर सायं जब वह गांव मिर्जापुर में थे तो मंत्री का फोन उनके पास था, जिस पर एक कॉल आई। उमेश कुमार ने जैसे ही कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाले व्यक्ति व उसके साथ अन्य व्यक्तियों ने गालियां देनी शुरू कर दीं और मंत्री को मारने की धमकी देने लगे।
थाना प्रभारी हरभजन सिंह ने बताया कि राज्यमंत्री के पीए उमेश कुमार की शिकायत पर कॉल डिटेल के अनुसार जांच करते हुए तीन युवकों संदीप, चिराग व मनीष निवासी कैलाश नगर कुरुक्षेत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने शराब पीकर मंत्री के फोन पर कॉल कर गाली गलोच की है। फिलहाल जांच चल रही है, उसके बाद ही धमकी देने के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा।