सांसद सैनी पर हमला करने वाला एक युवक गिरफ्तार, 4 अन्य की भी हुई पहचान

289

सांसद राजकुमार सैनी के काफिले पर हमला करने वाले लोगों की पहचान हो गयी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं चार अन्य लोगों की भी पहचान हो गई है।

पुलिस ने मानपुर निवासी बबलू को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी मोटरसाइकिल की वजह से पकड़ में आ गया। किसी वीडियो में आरोपी की मोटरसाइकिल आ गई थी जिसके बाद तलाश की गई तो मोटरसाइकिल बबलू के नाम मिली।

आरोपी बबलू को पूछताछ के बाद चार अन्य लोगों के नाम भी बता दिए। फिलहाल पुलिस इन चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

बता दें कि सांसद राजकुमार सैनी की गाड़ी पर हमला किया गया था। इसके बाद पुरषोत्तम नामक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया था।