नूहं के भपावली गांव में एक घर में अचानक सिलेंडर फटने से भयंकर आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कच्चे मकान में रह रहे गरीब परिवार के घर में कुछ भी नहीं बचा और सब कुछ जलकर राख हो गया।
हादसे को देखकर सभी ग्रामीण एकत्रित हुए और बाल्टियों व मटकों में पानी भरकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि आग नहीं बुझी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित कर बुलाया गया। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक घर का सभी सामान जल चुका था। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 लाख रुपये तक का नुकसान हो गया है।
बता दें कि महिला फिरदौस को ढाई महीने पहले ही प्रशासन की ओर से उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिला था। बीते दिन उसका पति गैस सिलेंडर लेकर आया था। खाना बनाने के लिए जब गैस सिलेंडर लगाया, तो पता चला वो लिक हो रहा है। फिरदौस ने तीली जलाई तभी अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली।
गरिमत रही कि इसकी चपेट में कोई नहीं आया और देखते ही देखते आग इतनी तेज बढ़ गई कि उसपर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया।