भूख हड़ताल पर बैठे ‘आप’ नेता

296

आम आदमी पार्टी पंजाब के सांसद भगंवत मान तथा विधायकों की तरफ से चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेद्र सिंह के सरकारी आवास के सामने एक दिवसीय भूख -हड़ताल शुरू कर दी गई है। नेताओं ने गुरुद्वारा नाडा साहिब में नतमस्तक होकर कैप्टन की रिहायश की तरफ कूच किया।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से बरगाड़ी सहित,धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी, बहिबल कलां गोली कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यह भूख -हड़ताल शुरू की गई है।