अंबाला शहर के श्रम विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी पर दो बाईक सवारों ने तेजाब फेंका था, जिनमें से एक युवक आज पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पकड़े गए युवक की पहचान मोती के रूप में हुई, जो हांसी का रहने वाला है और पीड़िता की बुआ की ननद का बेटा बताया जा रहा है, जो पहले भी पीड़िता से छेड़छाड़ कर चुका है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने वारदात को अंजाम वीरवार की शाम को दिया था, इस हमले में महिला करीब 60 प्रतिशत तक झुलस गई थी। एसपी अंबाला ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि वारदात में इस्तेमाल की गई बाईक भी बरामद की गई है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।