रामपाल हत्‍या के मामले में दोषी करार, हिसार कोर्ट ने फैसला सुनाया

316

हरियाणा में बरवाला स्थित सतलोक आश्रम मामले में रामपाल पर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने रामपाल को दोनों मामलों में दोषी करार दिया है. इस फैसले के चलते हिसार में धारा 144 लागू कर दी गई थी. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. सतलोक आश्रम में करीब चार साल पहले पांच महिलाओं और डेढ़ साल के बच्चे की मौत के दो मामलों में ये फैसला सुनाया है.

फैसले के मद्देनजर पुलिस को रामपाल के समर्थकों के एकजुट होने का डर है. इसके चलते पड़ोसी जिले और राजस्थान से लगती सीमाएं सील कर दी गई हैं. वहीं हिसार आने-जाने वाली सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया. दूसरे जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है. हिसार में रैपिड ऐक्शन फोर्स की 5 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं.

बता दें कि नवंबर 2014 को सतलोक आश्रम में पुलिस और रामपाल समर्थकों में टकराव हुआ था. इस दौरान 5 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई थी. इसके बाद आश्रम संचालक रामपाल पर हत्या के दो केस दर्ज किए गए.

केस नंबर-429 (4 महिलाओं व एक बच्चे की मौत) में रामपाल सहित कुल 15 आरोपी हैं. वहीं, केस नंबर-430 (एक महिला की मौत) में रामपाल सहित 13 आरोपी हैं. इनमें 6 लोग दोनों मामलों में आरोपी हैं.

आज इन दोनों मुकदमों यानी मुकदमा नंबर 429 और 430 में फैसला सुनाया जा सकता है. सरकारी पक्ष रामपाल और आश्रम संचालकों को इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार बता रहा है, जबकि बचाव पक्ष इन केसों में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से हुई मौत बता रहे हैं.