400 फीट गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, दो लोगों की मौत

412

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. गुरुवार देर रात हुए इस हादसे में एक कार खाई में गिर गई और दो लोगों की जान चली गई.

जानकारी के अनुसार, हादसा बंजार उपमंडल में गुरुवार देर रात हुआ. चेथर पंचायत के घाट गांव के पास चोगी सड़क पर ऑल्टो कार 400 फीट गहरी खाई में गिरी. कार में सवार दोनों लोगों की मौके पर मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, पेड़चा गांव से बंजार की तरफ आ रही ऑल्टो कार घाट गांव के चोगी के समीप दुर्घनाग्रस्त हो गई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे में मारे गए दो व्यक्तियों के शवों को ग्रामीणों के साथ तलाश की.

अंधेरे में कड़ी मशक्त के बाद दोनों शवों को ढूंढा गया. इनकी पहचान पेड़चा गांव के चमन और ललित के रूप में हुई है. शवों को बंजार अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है, हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं.

हादसे के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दीहै. एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि देर रात बंजार उपमंडल में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है, हादसे की छानबीन की जा रही है. बंजार अस्पताल में पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.