आम आदमी पार्टी’ (आप) के बाग़ी नेता सुखपाल खैहरा ने बरगाड़ी कांड मामले पर कांग्रेस को आड़े हाथों लते हुए कहा कि राजनीति के कारण दोषियों के खिलाफ कार्रवार्इ नहीं की जा रही।
चंडीगढ में प्रेस कांफ्रैस करते हुए खैहरा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बरगाड़ी और बहबल कला कांड के दोषियों पर कोई कार्रवार्इ नहीं की जा रही। पंजाब के डी. जी. पी. सुरेश अरोड़ा पहले पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के लिए काम करते थे लेकिन अब वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के लिए काम कर रहे हैं और इसके चलते ही उनका कार्यकाल 3 महीनों के लिए बढ़ाया गया है, जिनकी बरगाड़ी कांड में बड़ी भूमिका है।
खैहरा ने कहा कि कांग्रेस वोटों की राजनीति करके इस मामले से अपने पैर पीछे खींच रही है। यदि पंजाब सरकार चाहे तो आरोपियों को सज़ा देने संबंधित काफ़ी रास्ते अपना सकती है लेकिन राजनीति के कारण ऐसा नहीं किया जा रहा।