राजस्थान रोडवेज बस और डंपर की भीषण टक्कर, हादसे में दो की मौत, 34 घायल

273

मेवात के दिल्ली-अलवर रोड पर मांडीखेड़ा के पास राजस्थान रोडवेज की बस और डंपर की भीषण टक्कर हुई है जिसमें एक महिला और एक बच्चे की मौत हो चुकी है वहीं 34 य़ात्री घायल है जिनमें से दस की हालत नाजुक बनी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब अलवर से दिल्ली की तरफ आ रही राजस्थान परिवहन निगम की बस को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद हाइवे पर भीड़ जमा हो गई। वहां पर चीख पुकारों को सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए जिसके बाद घायलों को बस से निकाला गया और मेवात के शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है। जिनको कम चोट आई है उनको मांडीखेड़ा के अल आफिया अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लिया है वहीं पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।