अंबाला के बदनोर गांव में कुएं में गिरने से चार भाइयों की मौत हो गई। मृतकों में एक फौजी भी शामिल है जो कि छुट्टी पर आया हुआ था। चारो युवक दो परिवारों के दो दो सगे भाई थे।
जानकारी के मुताबिक एक युवक कुएं में गिर गया था, जिसकी सूचना जैसे ही छुट्टी पर आए फौजी मनजीत को लगी तो वो भागा और सीधा कुएं में कूद गया। जिसके बाद एक के बाद एक करके चार भाई कुए में कूद गए।
बताया जा रहा है कि कुआं पिछले कई सालों से बंद पड़ा है जिस वजह से गैस बन गई थी। इस दौरान कुछ और लोग भी रस्सी के सहारे कुए में बचाने के लिए उतरे तो वो भी गैस की वजह से बेहोश हो गये।
हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में मंजीत सिंह, कमल, सोनी और सुरेंद्र है। मनजीत अम्बाला छावनी में तैनात था। कुछ लोगो के मुताबिक संजू शराब पीने का आदी है और कार चलाता है, वही शराब के नशे में कुँए में गिर गया था। उसी को बचाने के चक्कर मे चार भाइयों की जान चली गई।