पिछले एक हफ्ते से लगातार चली आ रही हरियाणा रोडवेज कर्मियों की हड़ताल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा परिवहन के बेड़े में हर हाल में 720 बसें शामिल की जाएंगी, जो प्रतिकिलोमीटर के हिसाब चलाई जाने वाली हैं। साथ ही उन्होंने यह सफाई दी है कि ये बसें किसी प्राईवेट बस ऑपरेटर से नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि बसें प्राईवेट होंगी, लेकिन उन पर हरियाणा सरकार का नियंत्रण होगा। सीएम ने बताया कि विभाग में नए कंडक्टरों और ड्राईवरों की भर्ती भी की जा रही है।