अमृतसर हादसा: वीडियो जारी कर आयोजक की सफाई, ‘मुझे बदनाम कर रहे कुछ लोग’

277

पंजाब के अमृतसर में रावण दहन के दौरान हुए ट्रेन हादसे को लेकर कई सवाल अभी उठ रहे हैं। रेलवे ट्रैक के पास मेले के आयोजन और रावण दहन की अनुमति को लेकर भी लगातार सवाल उठता रहा है। इस बीच रावण दहन कार्यक्रम के आयोजक सौरभ मदान मीठू ने वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है। मीठू ने कहा है कि उन्होंने आयोजन के लिए सभी तरह की अनुमति ली थी। साथ ही दावा किया है कि वह आयोजन के दौरान लगातार लोगों से ट्रैक से दूर खड़ने रहने की अपील करते रहे।

बता दें कि अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास हुए इस भयावह हादसे में 59 लोगों की मौत हो गई जबकि इससे ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद मोबाइल से बनाया गया एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सौरभ मदान ट्रैक पर खड़े लोगों का बखान करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह भी दिखा कि वह मुख्य अतिथि विधायक नवजोत कौर सिद्धू से भीड़ के बारे में बता रहे हैं।

हादसे और इस वीडियो के सामने आने के बाद सौरभ की सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी निंदा की। उधर, आक्रोशित लोगों ने आयोजन को लेकर भी सवाल उठाए थे। इसके बाद दशहरा कमिटी की ओर से लेटर जारी कर इन आरोपों का जवाब दिया गया था। कमिटी की तरफ से जारी किए गए दो दस्तावेजों में से एक पुलिस को लिखा गया पत्र तो दूसरी पुलिस द्वारा दी गई एनओसी है।

उधर , अब आयोजक मीठू का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मीठू ने कहा है, ‘मैंने आयोजन के लिए सभी तरह की अनुमति ली थी। मैंने 10 से अधिक बार मौजूद भीड़ से ट्रैक पर नहीं खड़े होने की अपील की थी। इस हादसे को लेकर मैं काफी दुखी हूं। कुछ लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।’