सेक्टर-14 पुलिस ने सेक्टर-16 निवासी एसके वोहरा पर सोमवार को केस दर्ज कर लिया है। पंचकूला की एक कोर्ट ने हरियाणा प्रदेश महिला काग्रेस की वरिष्ठ उपप्रधान रंजीता मेहता के खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने पर पुलिस को सेक्टर-16 निवासी एसके वोहरा पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। एसके वोहरा के खिलाफ रंजीता मेहता ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि वोहरा सोशल मीडिया झूठी, मनघड़ंत एवं बेबुनियाद पोस्ट डालकर मेरे राजनीतिक करियर पर धब्बा लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके पीछे कोई न कोई विरोधी पार्टी या नेता शामिल हैं। वोहरा मुझ पर किसी दबाव के चलते बदनाम करने के लिए 9 लाख रुपये की फिरौती माग रहे हैं। उनके पास एक भी ऐसा सुबूत नहीं है, जिसमें मैंने उसे 9 लाख रुपये देने हों। वोहरा एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं।
एडवोकेट उदित मेहंदीरता ने कोर्ट में रंजीता मेहता के पक्ष में दलील देते हुए कहा था कि एसके वोहरा याचिका दाखिल होने के बाद लगातार फेसबुक, वाट्सएप गु्रप पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर मेरी मुवक्किल को सामाजिक एवं मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं। याचिका सुनने के बाद कोर्ट ने पंचकूला पुलिस को निर्देश दिए थे कि एसके वोहरा पर धारा 499, 500 एवं 506 आइपीसी के तहत केस दर्ज किया जाए।
वहीं, वोहरा द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर रंजीता मेहता के खिलाफ अपशब्द लिखने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते रंजीता मेहता ने सोमवार को हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू से मुलाकात करके शिकायत दी। जिसमें वोहरा की गिरफ्तारी की माग की गई है।