सीजीसी लांडरां कॉलेज के न्यू हॉस्टल में तैनात वार्डन संजीव कुमार को हॉस्टल में रहने वाले 19 वर्षीय स्टूडेंट के साथ कुकर्म करने के प्रयास के आरोप में किया गिरफ्तार

346

सीजीसी लांडरां कॉलेज के न्यू हॉस्टल में तैनात वार्डन संजीव कुमार को हॉस्टल में रहने वाले 19 वर्षीय स्टूडेंट के साथ कुकर्म करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उधर जब हॉस्टल में रहने वाले अन्य स्टूडेंट्स को इस बात का पता चला तो भडक़े स्टूडेंट ने हॉस्टल में जमकर हगामा किया प्रापर्टी को भी नुकसान पहुंचाया।

मिली जानकारी अनुसार घटना देर रात की है,वार्डन ने स्टूडेंट ब्लैकमेल किया और कमरे में ले जाकर उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। जबकि जानकारी यह मिली है की स्टूडेंट हॉस्टल में सिगरेट पी रहा था,जिसे हॉस्टल वार्डन ने देख लिया और बाद उसे धमकाया।बहरहाल स्टूडेंट की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया गया,जहा से आरोपी को नियारिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, जब हॉस्टल में रहने वाले अन्य स्टूडेंट्स को इस बात का पता चला तो भडक़े स्टूडेंट ने हॉस्टल की प्रोपर्टी में तोड़ फोड़ की और हगामा किया। आरोपी की पहचान हिमाचल प्रदेश के 45 वर्षीय संजीव कुमार के तौर पर हुई है। वहीं सीजीजी कॉलेज के प्रबंधकों द्वारा संजीव कुमार को नौकरी से निकाल दिया गया है।

थाना सोहाना के जांच अधिकारी ओम प्रकाश जय की वार्डन कुकर्म करने की शिकायत गिरफ्तार किया है। कॉलेज में हुई तोडफ़ोड़ के बारे में अगर कॉलेज प्रबंधकों द्वारा शिकायत आएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।