हरियाणा रोडवेज की कई दिनों से चल रही हड़ताल आज खत्म हो गई है। आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान भी कोर्ट ने हड़ताल को खत्म करके आपस में बैठकर बातचीत करने के आदेश दिये हैं।
वहीं अब बताया जा रहा है कि रोडवेज की हड़ताल को खत्म करने का ऐलान थोड़ी देर में किया जा सकता है। कोर्ट की कार्यवाही के बाद कर्मचारी नेता शाम को करीब छह बजे मीटिंग करेंगे जिसमें हड़ताल के खत्म करने का ऐलान किया जा सकता है।
कर्मचारी नेता सरबत सिंह पूनिया ने बताया कि कोर्ट की कार्यवाही अभी जारी है, वहीं कोर्ट में रोडवेज यूनियनों की तरफ से सरकार की पॉलिसी को लेकर विरोध जताया है जिसके बाद कोर्ट में इस पॉलिसी को स्टे करने की मांग की गई है।
आपको बता दें कि 16 अक्टूबर से हरियाणा रोडवेज की हड़ताल चल रही थी। कर्मचारियों ने रोडवेज विभाग में निजी बसों यानि किलोमीटर स्कीम के तहत बसें लाने का विरोध कर रहे हैं।
हरियाणा रोडवेज की हड़ताल समाप्त करने बारे चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच के सामने यूनियन नेता हरि नारायण शर्मा , बलवान सिंह व अन्य नेताओं ने कोर्ट में बयान दर्ज करवाया की वो कल सुबह 10 बजे से बस चलनी शुरू हो जाएगी
सरकार के आग्रह पर अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी अगर कल 10:00 बजे तक स्ट्राइक खत्म नहीं की गई तो कोर्ट द्वारा जारी सभी आदेश वापस ले लिए जायेंगे