पैसा दोगना करने का झांसा देकर करते थे ठगी ,मोहाली पुलिस ने किए गिरफ़्तार ,400 करोड़ की ठगी का अंदेशा

299
आरोपी डायरेक्टर मनु प्रशांत विज व उसकी पत्नी पूजा चौधरी ने जाली प्रोडक्शन कंपनी ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड चिट-फंड कंपनी खोलकर और फिल्मी हस्तियों को मौहरा बनाकर पंजाब,हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के लोगों से पैसा इन्वेस्ट करने के नाम पर करीब 400 करोड़ रुपए की ठगी मारने का आरोप है। उक्त दंपत्ति दिल्ली में किसी फ्लैट में छिपे बैठे थे जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर मोहाली लाया गया। दंपति के साथ उन्हके चार पार्टनर के खिलाफ भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दंपत्ति को मगलवार को मोहाली अदालत में पेश किया जहां अदालत ने आरोपियों को 20 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर ले लिए है।फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तालाश में छापेमारी कर रही है।  
 
फेज-11 थाने के बाहर इक्क्ठा हुए पीड़ित लोगों ने बताया की आरोपियों ने ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोली और खुद को कंपनी का डायरेक्टर बातते हुए चंडीगढ़, हरियाणा,पंजाब,हिमाचल व अन्य कई राज्यों के लोगों को उनकी फिल्मों में पैसा इन्वेस्ट करने का झांसा दिया और 11 महीने में क्रिप्टो करंसी के जरिए उनका लगाया हुआ पैसा ढाई गुणा कर
ने का लालच दिया। कंपनी प्रबंधकों ने लोगों में अपना विश्वास कायम करने के लिए सेमिनार भी करवाया जिसमें बहुबली जैसी फिल्मों में कुछ लोगों के पैसे डबल होने के बारे में बताया। इस सेमिनार के दौरान कंपनी की प्रमोशन के लिए नामी एक्टर व फिल्म प्रोडूयसर सोहेल खान व सन्नी लियोन जैसी एक्ट्रैस को बुलाया गया था। 
लोगो ने कहा की पहले कंपनी ने लोगों के कुछ पैसे मुनाफे के तौर पर वापिस भी किए जिससे उनमें विश्वास बना और उन्होंने कंपनी में मेाटी रकम लगा दी। आरोपियों  ने अपने प्लान के अनुसार लोगों को कंपनी से जोडऩे के लिए दिखावे के लिए कुछ सेमिनार व फिल्म प्रमोशनल फंक्शन करवाए, जिसके लिए उन्होंने काफी खर्चा किया। 
वही डीएसपी 2 रमनदीप सिंह ने बताया की ठगी को लेकर करीब 100 से जयादा लोगो की शिकायत आ चुकी है,जिसके बाद आरोपियों को दिल्ली से गुप्त सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.उन्होंने कहा की बड़ी सख्या में लोगो ने रातो रात अमीर बनने के लालच में अपना पैसा कंपनी में लगा दिया,लेकिन बाद में धोखा खा गए ह। 
हैरानी की बात तो यह है कि जिन फिल्मों पर वह लोगों का पैसा इन्वेस्ट करवा रहे थे वह फिल्में कभी लांच हुई ही नहीं,अब देखना होगा की पुलिस रिमांड के दौरान ओर क्या खुलासे करती है ।