ग्रुप डी की भर्ती को लेकर सांसद धर्मबीर का बड़ा बयान, शैक्षणिक योग्यता पर हो दोबारा विचार

284

भिवानी-महेन्द्रगढ से सांसद धर्मबीर सिंह ने एक बार फिर अपनी सरकार को नसीहत दी है। इस बार उन्होने सरकार को ग्रुप डी की नौकरियों में शैक्षणिक योग्यता को लेकर दोबारा विचार करने की नसीहत दी है। सांसद ने कहा कि पीएचडी पास को ग्रुप डी में लेंगे तो वो काम नहीं कर पाएंगे और कम योग्यता वाले नौकरी से वंचित रह जाएंगें।

सासंद धर्मबीर सिंह ने कहा कि ग्रुप डी की नौकरियों को लेकर सरकार को शैक्षणिक योग्यता के बारे में दोबारा विचार करने की जरूरत है। उन्होने साफ कहा कि पीएचडी पास और उच्च स्तरीय शैक्षणिक योग्यता वाले युवक नहरों पर बेलदार लेकर कस्सी का काम नहीं कर पाएंगें और ना ही पानी पिला पाएंगें। सांसद ने साफ किया कि इससे संबंधित पद का काम भी प्रभावित होगा और कम योग्यता वाले का रोजगार भी छिनेगा। इसलिए सरकार को ग्रुप डी के लिए शैक्षणिक योग्यता तय करने के लिए दोबारा विचार करना चाहिए।

दूसरे नेताओं से अलग राजनीति करने वाले सांसद धर्मबीर की सरकार को ये पहली नसीहत नहीं है। इससे पहले वो बिजली की दरें 200 युनिट तक कम करने की मांग करने वाले पहले नेता थे, जिस पर सरकार ने विचार कर लागू भी किया। साथ ही सासंद धर्मबीर सिंह बीपीएल कार्ड धारकों की बुढापा पेंशन 55 साल के होने पर करने की भी मांग कर चुके हैं। अब देखना होगा कि बिजली दरों की मांग पूरी करने वाली सरकार सांसद की ग्रुप डी की नसीहत को कैसे देखती है।