बड़े तो बड़े, आजकल छोटे बच्चे भी गलत राह पर चल पड़े हैं। अब ताजा मामला पलवल से सामने आया है, जहां एक 14 वर्षीय बच्चे ने स्टेट बैंक में रुपये जमा करने आए एक कर्मचारी के 11 लाख तीन हजार उड़ा लिए और वहां से रफूचक्कर हो गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई, जिसमें बच्चे की सारी हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं।
पुलिस में मिली शिकायत के अनुसार डाक खाने से कर्मचारी जगदीश चंद्र स्टेट बैंक में ग्राहकों के रुपयों को जमा करवाने के लिए आया था। बैग में 11 लाख 3 हजार की नगदी थी। वहां लंबी लाइन लगी हुई थी, तो कर्मचारी पैसों से भरे बैग को काउंटर पर रखकर पास ही में पड़ी एक कुर्सी पर बैठ गया। तभी वह बच्चे कर्मचारी को चकमा देकर बैग लेकर वहां से फरार हो गया। दोपहर करीब 1 बजे की यह घटना बताई जा रही है।
जिसके बाद पुलिस को सूचित किया है और जब पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो बच्चे की सारी करतूत सबके सामने आई। हालांकि बच्चे की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात बच्चे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।