गांव को साफ रखने के लिए एक निजी स्कूल द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

436
चण्डीगढ़  एक  निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने पर्यावरण विभाग चंडीगढ़ के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया।  इस मौके पर इको क्लब के कई विद्यार्थियों ने पंचायत दरिया के सफाई कर्मचारियों के साथ संयुक्त रूप से सफाई अभियान में भाग लिया।  हाथों में ग्लब्स पहने विद्यार्थी हरा और काला डस्टबिन उठाए गांव की मुख्य सड़कों पर गए। वहां जाकर उन्होंने सफाई कर्मचारी द्वारा झाडू लगाकर इकट्ठा किए गए ढेर को डस्टबिन में भरकर कूड़ा इकट्ठा करने वाली रेहड़ी में डाला। ग्राम पंचायत दरिया के सफाई कर्मचारी प्रतिदिन गांव में सफाई का उचित ध्यान रखते हैं।  विद्यार्थियों में सफाई करने को लेकर काफी उत्साह था।  वे  गांव को स्वच्छ रखने में अपना अहम योगदान देना चाहते थे।