पंचकूला में कंप्यूटर टीचर और लैब सहायक उतरे सड़कों पर , पुलिसकर्मियों द्वारा उन पर किया लाठीचार्ज व वाटर कैनन उपयोग

357

अपनी मांगों को लेकर पंचकूला में कंप्यूटर टीचर और लैब सहायक सड़कों पर उतरे हुए हैं। प्रदर्शनकरियो द्वारा शिक्षा सदन का घेराव के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उन पर लाठीचार्ज व वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस दौरान कई महिलाओं समेत प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जिन्हें सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि पिछले 5 वर्ष से भी ज्यादा समय से अपने हक़ की जंग लड़ रहे कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायकों ने एक बार फिर से बड़े आंदोलन का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री की घोषणा को 5 महीने से भी ज्यादा समय बीत गया हैं मेकिन अभी तक आदेश जारी ना होने से खफा हजारों कर्मचारियों ने 28 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।
शिक्षा विभाग के निदेशक के साथ बातचीत विफल होने पर नाराज टीचरों ने फिर से सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।