पंचकूला रोडवेज डिपो पर हर महीने लग रही लाखों की चंपत, यूनियन कर्मचारियों ने लगाए आरोप

401
Photo for representation only.

आल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य के  महासचिव बलवान सिंह दोदवा ने कहा है कि पंचकूला डिपो प्रशासन की लापरवाही के कारण कालका सब डिपो से गुजरने वाली लगभग 30 बसों से वर्ष 2016 से कोई पार्किंग फीस नहीं ली जा रही जिसके कारण विभाग को लाखों का नुकसान हो रहा है लेकिन अधिकारियों का इस पर कोई ध्यान नहीं है ।

दोदवा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की प्राइवेट परमिटों पर चलने वाली लगभग 30 बसें नालागढ़ से सोलन, नालागढ़ से शिमला, सोलन वाया कालका चलती हैं, जो हर रोज कम से कम तीन चक्कर लगाती है । बसें कालका बस स्टैंड से सवारियां चढ़ाती व उतारतीं हैं लेकिन इन बसों से कोई पार्किंग फीस नहीं ली जाती ।

अगर किसी उच्च अधिकारी से जांच करवाई जाए तो घोटाला सामने आएगा, क्योंकि इन बसों का परमिट रूट नालागढ़ से सोलन वाया टीपरा है लेकिन ये बसें परिवहन अधिकारियों की मिलीभगत से टीपरा की बजाय वाया कालका चलती है ।